नेशनल कराटे अकादमी इंडिया की भनियावाला शाखा में हुआ खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चंद्र पांडेय का भव्य स्वागत किया…
देहरादून। नेशनल कराटे अकादमी इंडिया की भनियावाला शाखा में उत्तराखंड खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स सुरेश चंद्र पांडेय का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने अकादमी के खिलाडियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के टिप्स दिये, साथ ही साथ विश्व भर में एथलेटिक्स के क्षेत्र में अपने अनुभवों को भी साझा किया।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता नेशनल कराटे अकादमी इंडिया के महासचिव एवं एशियाई कोच सतीश जोशी ने की। उप निदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडेय ने यहाँ भनीयावाला में स्थित नेशनल कराटे एकेडमी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने खेल विभाग से प्रतिभाशाली खिलाडियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
एशियाई कोच सतीश जोशी ने खेल विभाग उत्तराखंड के उप निदेशक सुरेश चंद्र पांडेय का खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने एकेडमी की कोच सपना जवाडी की जमकर सराहना भी की। जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि जल्दी ही यहाँ के खिलाडी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा उपनिदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडेय का एकेडमी में भव्य स्वागत भी किया गया।
स्वागत करने वालों में एशियाई पदक विजेता खिलाडी प्रज्ञा जोशी, कोच सपना जवाडी, दीपक नौटियाल, प्रदीप ताड़ीवाल, मनसी जवाडी, हर्षिता रावत, शिया जोशी, आरुशि पाल, नंदिनी, श्रृष्टि कृशाली आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।