सुराज सेवा दल का यूपीसीएल के एमडी पर बड़ा हमला, देंखे वीडियो
देहरादून। प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा सुराज सेवा दल ने आज एक बार फिर यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त कर राज्य सरकार से जेल में डालने की मांग की है ।
सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके द्वारा लगातार पिटकुल और यूपीसीएल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई जा रही थी, जिसके चलते 6 ठेकेदारों के खिलाफ 420 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है यह हमारे दल की ही देन है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव का एक और भ्रष्टाचार से पर्दा उठ गया है उन्होंने झूठे शपथ पत्र देकर हमें कोर्ट जाने से रोक दिया और मनमानी तरीके से प्रदेश की जनता पर बिजली दर बढ़ाकर बोझ डाल दिया गया, जबकि सुराज सेवादल का मानना है कि उनके द्वारा 1000 करोड़ का घोटाला किया गया है प्रदेश की जनता पर बोझ डालने से पहले उसे 1000 करोड़ रुपए की रिकवरी की जाए, जिससे प्रदेश की जनता पर बिजली दरों की बढ़ोतरी का बोझ नहीं पड़ेगा।
उन्होंने धामी सरकार से यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव को तत्काल बर्खास्त कर जेल में डालने की मांग की है उन्होंने कहा कि इनका समधी भी जेल में है एमडी और इनके पुत्र व अन्य ठेकेदारों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होनी चाहिए।