सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला…
हरिद्वार। सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। रमेश जोशी ने सिडकुल थाने में अंकुश भाटिया, ईशान भाटिया सहित दर्जनभर से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना शुक्रवार रात सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में शादी समारोह के दौरान हुई ।
शादी समारोह में देहरादून से सम्मिलित होने आए सुराज सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी हरिद्वार आए थे, समारोह में मौजूद अंकुश भाटिया, ईशान भाटिया ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की, आरोप है कि उन्होंने रमेश जोशी पर तमंचे से फायर भी की, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करने पहुंचे रमेश जोशी ने अपने ऊपर हुए हमले की पूरी जानकारी मीडिया को बताते हुए बताया कि अंकुश भाटिया, ईशान भाटिया अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं जिन्होंने उनके द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार पोल खोल अभियान से बौखलाकर मुझ पर जानलेवा हमला किया है। रमेश जोशी ने कहा है कि यह लोग अपने आपको होटल व्यवसाई बताते हैं अगर यह होटल के मालिक होने का प्रमाण पत्र पेश कर दें तो मैं आज से ही राजनीति छोड़ दूंगा। यह लोग गलत व्यवसाय में संलिप्त होकर लोगों को डरा-धमका कर पैसा कमाते हैं। इनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया ने भी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर रमेश जोशी पर आरोप लगाए हैं।