पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में बनाई गई “मां गंगा वाटिका” का एसएसपी ने किया शुभारंभ, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जनपद के पुलिस कर्मियों के सहयोग एवं सार्थक प्रयासों से ऑफिस के खाली स्थान पर तैयार हुई “मां गंगा वाटिका” का जनपद के पुलिस मुखिया डीआईजी / एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में रिबन काटकर तत्पश्चात अशोक का पौधा लगाकर विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर डीआईजी / एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस वाटिका का सुझाव पीआरओ बिपिन कुमार पाठक ने दिया था जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों के सहयोग से इस वाटिका को बनाया गया है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पुलिस महकमा भी अपना अहम योगदान पर्यावरण संरक्षण में दे रहा है जिसके चलते यह पुष्प वाटिका बनाई गई है जिसमें कई प्रजातियों के फूल के पौधों को लगाया गया है जिससे कि वातावरण प्रदूषण से मुक्त हो सके और फूलों की खुशबू वातावरण को महका सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर क्षेत्र की जनता को भी इसी प्रकार से छोटा-छोटा योगदान करके अपने आसपास के क्षेत्रों में इस प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस कर्मचारियों के द्वारा अपने मेहनत और लगन से इस वाटिका को बनाया गया है इस वाटिका के माध्यम से आज एक संदेश जन-जन तक पहुंचाने का पुलिस प्रशासन का एक प्रयास है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने आसपास पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता जनता को भी करनी चाहिए।

इस वाटिका में निम्न प्रजातियों के पुष्प लगाए गए हैं जो वर्तमान में खिलने शुरू हो गए हैं… पैंजी, पिटूनियां, गजीनिया, गेंदा, डायन्थस, कैलेंडुला, फ्लाॅक्स, गुलाब, ज़रबेरा, अजेलिया, कारनेशन, लिलियम, बिगोनिया, सालविया, गुडेशिया, अस्टर, स्टॉक, इंपैशन्स, बरबीना, डहलिया ड्वार्फ, प्राइमूला, रैननकुलस, जिरेनियम, सिनेरेरिया, पाॅपी-सिंगल, पाॅपी-डबल, ट्यूलिप, फ्यूशिया, बरमूदा एस-01 ग्रास, अशोक, मोर पंखी, डहलिया, आईस फ्लॉवर, रात की रानी, डेज़ी आदि। ये पुष्प कार्यालय आ रहे लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

उक्त अवसर पर एसपी ज्वालापुर, एएसपी संचार, सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ ऑप्स एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!