श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने चलाया पर्यावरण दिवस पखवाड़ा…

हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विशेष अभियान चलाया जिसमें वह पूरे पखवाड़े अलग-अलग प्रजातियों के लगभग सैकड़ों वृक्ष और पौधे लगाएगी।
श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा कि संस्था हर वर्ष की भांति प्रकृति को ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण महाभियान चलाती आ रही है। जिस श्रृंखला में आज संस्था ने लगभग 500 पौधे जोकि अलग-अलग प्रजातियों के थे उनका रोपण किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाना हम सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए हमको एकजुट होकर प्रकृति का संरक्षण करना होगा।
संस्था के महासचिव विकास गर्ग ने कहा कि हम सभी ने एक साथ मिलकर संस्था के लगभग 278 कार्यालयों पर वृक्षारोपण महाभियान चलाया जहां प्रत्येक कार्यालय पर 05-05 पौधे रौंपे गए तथा संस्था के हजारों सदस्यों को एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का भी संकल्प दिलवाया। जिसको हम लगातार वृहद स्तर पर पहुंचे का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा, कुलदीप अरोड़ा, देवेंद्र कुमार, रोहित वर्मा, राघव कोहली, इशिका धीमान, अभिनव कुमार, करन, उदित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!