मानव अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर जनचेतना रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन करेंगी लघु व्यापार एसोसिएशन

हरिद्वार, फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. की आपात बैठक उत्तरी हरिद्वार लाल माता मंदिर सामने प्रस्तावित चयनित वेंडिंग जोन के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने किया। बैठक में तय किया गया नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के आव्हान पर 9 दिसंबर मानव अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी जनचेतना रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन के साथ पूर्व के चयनित सभी वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया जाएगा।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा आगामी 09 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर नासवी के आव्हान पर आए दिन अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ जनचेतना रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 के किए गए सर्वे के सभी पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व से चयनित सभी वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने की न्याय संगत मांग को पुनः दोहराया जाएगा।

वहीं लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भारत माता मंदिर, सप्त ऋषि, दूधाधारी, पुराना आरटीओ चौराहा की संगठन का विस्तार करते हुए नई इकाई का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष विकास सक्सेना, महामंत्री प्रदुमन सिंह, कोषा अध्यक्ष हरपाल सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सूचना संगठन मंत्री सोनू कुमार, संरक्षक वीरेंद्र जैन, पूरन सिंह पांडेय, सदस्य श्रीमती कुसुम, श्रीमती नानी देवी, सीमा गुप्ता, निशा अरोड़ा, बिना रावत, संगीता बिष्ट, चरण सिंह, अवतार सिंह, अजय बिष्ट, चरणदास रावत, ज्ञानचंदz अनिल गुप्ता, जितेंद्र कश्यप निर्विरोध चुने गए। सभी चयनित पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल द्वारा फूल- माला पहनाकर लघु व्यापार एसोसिएशन संगठन की और से मान्यता प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!