एशिया ऑर्गेनिक वाइब्रेंट प्रदर्शनी के दूसरे दिन किया सेमिनार का आयोजन…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में भारती मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय एशिया ऑर्गेनिक व वाइब्रेंट प्रदर्शनी के दूसरे दिन शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं को जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों की जानकारी दी गयी। दूसरे दिन बड़ी संख्या में किसान व आमजन प्रदर्शनी में पहुंचे और जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पादों की जानकारी प्राप्त करने के साथ खरीददारी भी की। प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनियों व सरकारी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं। कंपनियों द्वारा जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी जा रही है। विशेष रूप से किसानों को आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी भी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है।

भारती मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भरत बालियान ने बताया कि खाद्य पदार्थो सहित तमाम चीजों में केमिकल व पेस्टीसाईड के इस्तेमाल की वजह से लोगों किडनी रोग व कैंसर जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, इस सबको देखते हुए लोगों में परंपरागत जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ी हैं। जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गयी प्रदर्शनी में 120 कंपनियों व सरकारी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आ रहे लोग उत्पादों के संबंध में जानकारी लेने के साथ खरीददारी भी कर रहे हैं। विभिन्न स्टाॅल पर केमिकल रहित बिस्कुट, हल्दी, दाल, शहद, शक्कर आदि किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आरोग्य संगोष्ठी के नाम से सेमिनार का आयोजन कर लोगों को ऑर्गेनिक उत्पादों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आए विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जा रही है। भरत बालियान ने बताया कि भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, एवं एसोसिएशन फॉर फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चर आदि भी प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर रोहित तोमर, शरद पांडे, लोकेश, अजय कुमार गर्ग, वीरेंद्र शुक्ला, लावण्य सिंघल, राकेश मित्तल, हिमेश कपूर, अनुज चौहान, पुनीत गोयल, पराग सक्सेना, साधुराम सैनी, अरविंद पांडे, अविनाश गोयल, सुखदेव वर्दी, निर्मल वार्ष्णेयl, रोहित भाटिया, शोभाराम प्रजापति, विवेक कांबोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!