संदीप अरोड़ा बने सक्षम के जिलाध्यक्ष और मानसी मिश्रा जिला सचिव…
हरिद्वार। अवधूत मंडल में हुए जिला अधिवेशन की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक संगठन सक्षम ने श्रवणबाधित संदीप अरोड़ा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है और मानसी मिश्रा को जिला सचिव बनाया गया है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि सक्षम के राष्ट्रीय सदस्य ललित आनंद, प्रांत अध्यक्ष ललित पंत और प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी और सक्षम के सभी जिला और प्रांत पदाधिकारियों ने मुझ पर विश्वास जताकर जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और दिव्यांगजनों की समस्याओं का भी निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
संदीप अरोड़ा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया। संदीप अरोड़ा ने यह भी कहा कि जल्द ही पूरी कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा और सक्षम के हरिद्वार जिले के सभी सात जिला प्रकोष्ठो और शहर प्रकोष्ठो के प्रमुखों, उपप्रमुखों और सदस्यों का भी गठन किया जाएगा।
नवनियुक्त जिला सचिव मानसी मिश्रा ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी और जिलाध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर दिव्यांगजनों की समस्याएं दूर की जायेगी और समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग और प्लेसमेंट अधिकारियों के साथ बैठक कर दिव्यांगजनों की समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया जाएगा। प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने कहा कि कान से सुनने में अक्षम संदीप अरोड़ा एक प्रतिभावान और ऊर्जावान व्यक्ति है, इनकी प्रतिभा, ईमानदारी, योग्यता और समाजसेवा में सक्रियता को देखते हुए इन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मानसी मिश्रा भी एक दमदार महिला है और सक्षम में अति सक्रिय है। संदीप अरोड़ा हरिद्वार में होटल व्यवसायी भी है।
ललित आनंद ने कहा कि संदीप अरोड़ा और मानसी मिश्रा जानवरों की भी रक्षा को लेकर कार्य कर रहे है और काफी संवेदनशील है।
अधिवेशन की बैठक में सक्षम के राष्ट्रीय सदस्य ललित आनंद, प्रांत अध्यक्ष ललित पंत, प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी, देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा, संरक्षक विनोद शर्मा, सविता प्रकोष्ठ की प्रांत प्रमुख जयश्री भंडारी, प्रांत युवा अध्यक्ष प्रदीप सैनी, सविता प्रकोष्ठ जिला प्रमुख सुमन पंत, लता पंत, नेहा मलिक, राजेंद्र मौर्य, शालू बेरी, संजय वर्मा, स्वतंत्र सैनी, मोहित, विमलेश गौर, प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा, प्रांत महिला प्रमुख निरुपमा सूद, जगदीश लाल पाहवा, विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना आदि उपस्थित रहे।