हरिद्वार में कल से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल से अपने दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार में रहेंगे, राष्ट्रपति 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, 29 नवंबर को राष्ट्रपति शांतिकुंज में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट है।
शुक्रवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि विश्वविद्यालय पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भी पतंजलि योगपीठ स्थित हेलीपैड पर दो बार लैंडिंग का व्यवस्था जानी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने पतंजलि स्थित प्रशासनिक भवन सभागार पहुंचकर पतंजलि के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान जैमर लगे होने के कारण आसपास में नेटवर्क ठप्प रहेगा।