आरोप। हरिद्वार जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा। टंकी पर चढ़े सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने जिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

सुमित यशकल्याण

हरिद्वार। जन समस्या और जनपद में भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से मिलने पहुंचे सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी का पारा उस समय चढ गया जब जिलाधिकारी ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया, फिर क्या था नाराज रमेश जोशी रानीपुर मोड़ स्थित एक टंकी की छत पर जा बैठे और जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने सहित कई गंभीर आरोप लगाए, रमेश जोशी काफी समय तक टंकी की छत पर बैठे रहे और उनके कार्यकर्ता नीचे धरना प्रदर्शन करते रहे, सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने स्थिति को संभाला और जन समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देते हुए रमेश जोशी को टंकी की छत से नीचे उतारा गया । दरअसल 2 दिन पहले ही रमेश जोशी ने जिलाधिकारी को अपने भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम की जानकारी लिखित में दे दी थी। और शुक्रवार के दिन मुख्यालय पहुंचकर मिलने का कार्यक्रम था रमेश जोशी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उनसे मिलने मुख्यालय पहुंचे लेकिन जिला अधिकारी उनसे बिना मिले ही वहां से चले गए जो उन्हें नागवार गुजरा और वो टंकी पर चढ़ गए।

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहाँ कि अमीर आदमी के लिए कोई कानून नहीं है, सारे कानून सिर्फ मध्यमवर्गीय व गरीबों के लिए ही लागू होते हैं,?आज अधिकारी मध्यम वर्गीय गरीबों का शोषण करते है, और अमीरों से पैसे लेकर आम इंसान को परेशान करते हैं , भ्रष्टाचार ही महंगाई की मूल जड़ है, सुराज सेवादल बिना सत्ता के आम जनमानस को एकत्रित कर भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोल कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर महंगाई पर अंकुश लगाएगा!
शिक्षा का अधिकार अधिनियम जो कागजों तक सीमित रह गया है, उसको धरातल पर उतार कर गरीबों के परिवारों को भी शिक्षित कराएगा, आयुष्मान कार्ड को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड की तहत सरल बनाकर ही दम लेगा! आयुष्मान कार्ड को अस्पताल पहुंचते ही लागू होना चाहिए क्योंकि मूल खर्चा मरीज के टेस्टिंग मैं ही आता है, खनन को अवैध रूप से नहीं होने देगा, व अवैध नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएगा, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भ्रष्टाचार में पूर्ण रुप से संलिप्तता को रोककर आम जनमानस को निजात दिलाएगा! वही प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त ने बताया कि उत्तराखंड को एक रोबिन्हुड की जरूरत है, एक बाला साहिब जी की जरूरत है जो हमें अपने अध्यक्ष रमेश जोशी जी में दिखता है,

उत्तराखंड में सुराज सेवा दल भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम करता रहेगा ,और समय-समय पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रही अफसरशाही को लगाम लगा सके और आम जनमानस को निजात मिल सके इस अवसर पर सुराज सेवा दल के राजेंद्र पन्त निखिल प्रकाश नफीस सुनीता पूनम वंदना सुदेश उज्जवल संजय पूजा मोहित विकास कुसुम विमला दीपा संदीप कविता अनुज रेखा गीता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!