तकनीकी टीम के साथ अधिकारियों ने नये औद्योगिक क्षेत्र लक्सर का किया निरीक्षण…
हरिद्वार। शनिवार को प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद सजवान, एसडीओ पेयजल जोशी, गिरधर सिंह रावत क्षेत्रीय प्रबंधक, हरिद्वार तथा सिडकुल के तकनीकी टीम के साथ सिडकुल द्वारा नये औद्योगिक क्षेत्र लक्सर का निरीक्षण किया गया वर्तमान में खानपुर में कुल 80 ऐकड भूमि सिडकुल के पास उपलब्ध है जिस पर औधोगिक छेत्र विकसित करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए पेयजल विभाग के अधिकारियों को तत्काल डीपीआर तेयार करने के निर्देश दिये गये इसके अलावा इस क्षेत्र के ग्रामीणों से भी मुलाक़ात की तथा ग्रामीणों से औद्योगिक क्षेत्र से लगती जमीनों को अधिग्रहण करने पर वार्ता की गई, जिसके ग्राम प्रधान एम अन्य ने इस सम्बन्ध में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद सिडकुल हरिद्वार में निर्माणाधीन फ़्लैटेड फैक्ट्री परियोजना, रेंट बेस्ड वर्कर हॉस्टल व निर्मित किए जा रहे पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया गया, निर्माणाधीन फ़्लैटेड फैक्ट्री के अन्तर्गत चालीस हज़ार स्क्वायर मीटर एरिया में चार ब्लॉक जी प्लस थ्री बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसने एक साथ एक जगह लगभग 100 स्माल एंटरप्राइजेज को एक जगह में अपनी इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए जगह दी जाएगी। कार्यदायी संस्था पेयजल विभाग के अधिकारियों को साईट पर हो रहे कार्यों समय से व गुणवत्तापरक करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ लैंडोरा में स्थापित किए जा रहे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण किया गया आरएम हरिद्वार को स्थापित किए जा रहे पार्क में आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिये गये
मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड में इंडस्ट्री , सर्विस सेक्टर व अन्य छेत्र में निवेश करने वाले सभी इंडस्ट्री पर्सन को प्राथमिकता से निर्मित पालिसी के तहत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।