देहरादून निवासी मुकुल बेनीवाल ने की यूपीएससी की परीक्षा पास, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
देहरादून के रहने वाले मुकुल बेनीवाल ने यूपीएससी परीक्षा पास कर देहरादून और प्रदेश का नाम रोशन किया है, मुकुल बेनीवाल ने यूपीएससी में ऑल इंडिया 460 रैंक हासिल की है। UPSC का रिजल्ट घोषित होने के बाद मुकुल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, घर में खुशी का माहौल है हर कोई मुकुल को बधाई देने के लिए घर पहुंच रहा है।
मुकुल के पिता पी एन बेनीवाल देहरादून सिविल कोर्ट में अधिकारी हैं उनकी माता कविता बेनीवाल एडवोकेट हैं, मुकुल ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल से की है इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पास आउट होने के बाद अब यूपीएससी की परीक्षा पास की है, देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ने भी आज घर पहुंच कर मुकुल बेनीवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी है।