भक्तों को अभय प्रदान करती हैं मां चंडी देवी -महंत रोहित गिरी।
हरिद्वार। नवरात्रों में मां चंडी देवी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों को संबोधित करते हुए मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर के महंत रोहित गिरी महाराज ने कहा कि मां चंडी देवी भक्तों को अभय प्रदान कर उनका कल्याण करती हैं। नवरात्रों में जो भक्त नियमित रूप से मां चंडी का दर्शन, पूजन और आराधना करते हैं। मां चंडी देवी की कृपा से उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। प्रत्येक कार्य में सफलता प्राप्त होती है। महंत रोहित गिरी ने कहा कि मां चंडी को गुलाब के पुष्प अति प्रिय हैं। देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए नवरात्रों में प्रतिदिन उन्हें गुलाब के पुष्प अर्पित करें और विधि विधान से आराधना करें। मां चंडी की आराधना से भय दूर होता है। साहस का उदय होता है। जिससे भक्त जीवन में आने वाले प्रत्येक चुनौती का साहस पूर्वक सामना कर सफलता प्राप्त करता है। महंत रोहित गिरी ने कहा कि नवरात्र आराधना की सार्थकता तभी है जब हम देवी स्वरूपा कन्याओं का संरक्षण करें। बालिकाओं को भी बालकों के समान ही शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें। इसलिए सभी को नवरात्र आराधना के साथ बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन करने का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। इस अवसर पर आचार्य पंकज रतूड़ी, विशाल कश्यप, ओमप्रकाश शास्त्री, सुनील कश्यप आदि मौजूद रहे।