देर रात बारिश ने कालसी तहसील में मचाई तबाही, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो…

देहरादून। अचानक हुई भारी बारिश के चलते देर रात विकासनगर के कालसी तहसील क्षेत्र में अमलावा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने से साहिया से लेकर कालसी तक दहशत का माहौल बन गया।

तेज बहाव के कारण साहिया में समाल्टा रोड स्थित लोहे के पुल के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते मार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया । इसके अलावा अमलवा नदी के तेज बहाव ने कालसी के रोहाड़ा, व्यासनहरी, ग्यासबंधा क्षेत्र स्थित बस्ती को निशाना बनाया। नदी का पानी लोगों के घरों में घुस जाने के कारण अफरा तफरी का माहोल बन गया। पानी भरने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम और कालसी ब्लॉक के कई पदाधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से बस्ती वासियों को सुरक्षित तरीके से कालसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक परिसर, क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल व पास ही स्थित एक मस्जिद में शिफ्ट कर दिया। उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है नदी के आसपास बसे सभी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा हालात पर नजर रखी जा रही है।

चकराता के सांवरा गांव में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है बहुत से मवेशी और लोग पानी के सैलाब में फंसे नजर आए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों ने मदद कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!