कनखल पुलिस ने जिम संचालक को फॉर्च्यूनर कार से अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, जानिए…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर कार से जिम संचालक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का सती कुंड के सामने जिम है ।
प्रभारी थाना कनखल ओशिन जोशी ने बताया कि रविवार रात करीब 12:00 बजे मैक्सवेल हॉस्पिटल के पास पुलिस ने संदिग्ध दिखाई देने पर एक फॉर्च्यूनर कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध तमंचा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम हर्षवर्धन है जो सती कुंड के सामने बुल्स जिम का संचालक है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।