आयकर विभाग ने किया “रोडमैप फार रोलिंग आउट द फेसलेस असेस्मेंट स्कीम एंड टैक्स पेयर्स चार्टर”विषय पर वेबिनार का आयोजन,
हरिद्वार। अजय दास मेहरोत्रा, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखण्ड परिक्षेत्र कानपुर की अध्यक्षता में “रोडमैप फार रोलिंग आउट द फेसलेस असेस्मेंट स्कीम एण्ड टैक्सपेयर्स चार्टर” पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग द्वारा
आमंत्रित विभिन्न करदाता एवं विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के सदस्यगणों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश (पश्चिम) एवं उत्तराखण्ड परिक्षेत्र, कानपुर प्रभार के आयकर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों /कर्मचारियों ने भाग लिया। इस वेबिनार में 579 पंजीकृत प्रतिभागी उपस्थित रहे।
वेबिनार को प्रधान
मुख्य आयकर आयुक्त ने संबोधित किया,उन्होंने विभाग के संरचनात्मक सुधार के बारे
में संक्षेप में प्रकाश डाला। मुख्य रूप में करदाता पर भरोसा, कर व्यवस्था में पारदर्शिता एवं ईमानदार करदाताओं का सम्मान और करदाता एवं अधिकारी के बीच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के इलेक्ट्रानिक माध्यमों से
संकटविहीन कर निर्धारण करने सहित कई विषयों पर चर्चा की गई, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “फेसलेस असेस्मेंट स्कीम
2019” के लोकार्पण पर दिये गये अभिभाषण के मुख्य अंश को प्रदर्शित किया गया।
वेबिनार को बिपिन बिहारी सिंह, मुख्य आयकर आयुक्त, देहरादून, डा. अमर वीर
सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त-प्रथम, कानपुर द्वारा वेबिनार को संबोधित किया गया,
इस मौके पर वेबिनार में आमंत्रित सदस्यों में दीपक कोठारी,कोठारी प्रोडक्ट्स, कानपुर,नीरज गुप्ता, प्रबंध निदेशक, एम. के. यू. लिमिटेड / अध्यक्ष सी.आई.आई.,
कानपुर जोन, महेश चन्द्र जैन, निदेशक पी.बी. सोसाईटी ज्वैलर्स, अतुल मेहरा, सी.आई.आई.,
दुग्ध एवं सम्बद्ध क्षेत्र संगठन और डा. अतुल कपूर, एम.डी., रीजेंसी हास्पिटल, कानपुर ने भी वेबिनार को संबोधित किया। सभी ने इस संरचनात्मक सुधार का स्वागत किया और सरकार का सराहनीय कदम
बताते हुए धन्यवाद दिया।
वेबिनार सी. पी. पाठक, आयकर आयुक्त (प्रशा. एवं क.दा.से.) के दिशानिर्देशन एवं
हरीश चन्द्र, अपर आयकर आयुक्त एवं सौरभ आनन्द, उप आयकर आयुक्त (कार्मिक एवं सतर्कता)
के कुशल संचालन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।