अवैध निर्माण। रातों-रात हाईवे की चिन्हित जमीन पर अतिक्रमण कर डाल दिया लिंटर, कृष्णानगर में लक्सर रोड का मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा इन दिनों अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके अवैध निर्माण करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं, नया मामला कनखल में लक्सर रोड का है। देशरक्षक तिराहे से लक्सर रोड पर पेट्रोल पंप से आगे दाहिने तरफ रातों-रात हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण करके लिंटर डाल दिया गया है। दरअसल जिला प्रशासन सहित एचआरडीए के अधिकारी सोमवती अमावस्या के स्नान को सकुशल संपन्न कराने में व्यस्त थे, वहीं रातों-रात कृष्णा नगर के रहने वाले मकान स्वामी ने लंबा चौड़ा लिंटर रातों-रात डाल दिया है, हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर एक लिंटर तो डाल दिया गया है और दूसरे की तैयारी की जा रही है।

2019 में तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत और एसडीएम मनीष कुमार ने कोर्ट के आदेश पर एनएचआई के अधिकारियों के साथ मिलकर हाईवे के अतिक्रमण को हटाया था। उस समय अतिक्रमण में आए मनीष चावला की दुकान वाले हिस्से को तोड़ दिया गया था जिसको अब मौका देख कर दोबारा से बनाया जा रहा है।

हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण करके किए जा रहे इस अवैध निर्माण के बारे में जब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने तत्काल सहायक अभियंता पंकज पाठक के कठोर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं, सचिव उत्तम सिंह चौहान का कहना है कि अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे, जल्द ही अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!