हरिद्वार पुलिस कैसे रोकेगी कावड़ियो की भीड़ को हरिद्वार आने से ,सुनिये एसएसपी का प्लान
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी पुलिस को कड़ाई से प्रतिबंध लागू करने के आदेश जारी किए हैं। उसके बाद हरिद्वार पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा के प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने के लिए कमर कस ली है। आज एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबूदई द्वारा एस पी, सी ओ ,कोतवाल और थाना अध्यक्षों की बैठक कर कार्य योजना बनाई गई ,एसएसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कल कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं,जिसको लेकर कल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने वाली है। जिसको लेकर आज जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है, कल डीजी सर के साथ मीटिंग होने के बाद फाइनल प्लान लागू कर दिया जाएगा।