हरिद्वार की टॉप 04 न्यूज़। यति की जमानत खारिज, गंगा में अवैध खनन, निरंजनी पीठाधीश्वर ने की सरकार से मांग, सैनी समाज की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण। जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार की चार प्रमुख खबरें…

1. रोशनाबाद जेल में बंद स्वामी यति नरसिंहानंद की जमानत सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी है। यति के खिलाफ निरंजनी अखाड़ा मायापुर निवासी लॉ की छात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि यति ने समुदाय विशेष की महिलाओं को लेकर अनर्गल बयान बाजी की है। जिसके बाद पुलिस ने यति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सीजीएम कोर्ट ने यति की जमानत याचिका खारिज कर दी है अब सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई जाएगी।

2. निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि ने जेल में बंद स्वामी यति नरसिंहानंद को जेल से रिहा करने की मांग करते हुए सरकार से संतों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धर्म संसद प्रकरण में संतों पर मुकदमे दर्ज किए जाना सरासर गलत है। संतों पर कानूनी कार्रवाई धर्म और नीति के विरुद्ध है जिसकी वजह से संत और हिंदू समाज में रोष बना हुआ है। सरकार को संतो पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लेकर जेल में बंद यति नरसिंहानंद को फौरन रिहा करना चाहिए।

3. पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी गांव में गंगा में अवैध खनन करने पहुंचे खनन माफिया को ग्रामीण और मातृ सदन के संतों ने दौड़ाया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मातृ सदन के संतो को समझाया। पुलिस के आश्वासन के बाद मातृ सदन के संत और ग्रामीण वापस लौटे।

दरअसल बुधवार को ग्रामीणों को सूचना मिली कि कुछ खनन माफिया पोकलैंड, जेसीबी और डंपर लेकर गंगा में खनन करने पहुंचे हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मातृ सदन के संतो को दी सूचना पर मातृ सदन के संत भी मौके पर पहुंच गए और खनन करने वालों को वहां से दौड़ाया। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर अवैध खनन करवाने का आरोप लगाया है।

4. ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में सैनी समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। रिटायर्ड जज भुवनेश्वर सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राम सिंह सैनी ने की।

कार्यक्रम में अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट, मंत्री प्रमोद सैनी, कोषाध्यक्ष रवि पाल सिंह सैनी व उपाध्यक्ष डॉक्टर धूम सिंह सैनी सहित पूरी कार्यकारिणी ने शपथ ली।

इस मौके पर जगपाल सैनी, अनिल सैनी, राजेश्वर गुप्ता, अभिषेक सैनी, विजयपाल सैनी, सचिन, वीर सिंह सैनी, अभय सिंह, यशपाल सैनी, गोपाल सैनी, गजे सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!