उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए सुराज सेवा दल ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की….
देहरादून। सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों ने बहन अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए देहरादून स्थित घंटा घर पर मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की सदस्यों ने बताया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जो भी जांच के नाम पर बताया जा रहा है वह मात्र खानापूर्ति हो रही है अगर अंकिता हत्याकांड के हत्यारों को सजा दिलाने की मंशा थी तो क्यों अंकिता हत्याकांड के बिना साक्ष्य जुटाए ही अंकिता भंडारी के कमरे में बुलडोजर चलाया गया और वह बुलडोजर भी मात्र खानापूर्ति के लिए चलाया गया उस रिसॉर्ट के मात्र शीसे ही तोड़े गए पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य का कहना है कि उसका बेटा साइको था अगर वह साइको था तो वो ऋषिकेश में अपने रिजॉर्ट में क्या करता था? क्यों नहीं उसको पागल खाने में भेजा गया ?और अगर वह पहले से साइको था तो आईपीसी120बी के तहत पुलकित आर्य और उसके पिता पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिएl जिस पटवारी को मात्र खानापूर्ति करने के लिए सस्पेंड किया गया, क्यों नहीं उस को निलंबित करके उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया? जब तक अधिकारियों पर शक्ति से कोई कार्यवाही नहीं होगी तो जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही होती रहेगीl जब तमाम प्रदेश की देश की जनता सड़कों पर थी और वह लोग सरकार से सिर्फ एक ही अनुरोध कर रहे थे कि अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए उसके बाद उसकी अंत्येष्टि करिए ऐसी कौन सी जल्दी थी कि उसकी अंत्येष्टि करना बहुत जरूरी हो गया था?जब मंशा साफ थी तो सर्वप्रथम जिस रिसॉर्ट में अंकिता कार्य करती थी क्या ऐसा संभव है कि इतने बड़े रिजल्ट के सीसीटीवी कैमरे पहले से खराब होंगे? इतने बड़े बड़े अधिकारी इस प्रदेश में कार्यरत है क्या किसी भी अधिकारी को यह मालूम नहीं था कि क्राइम जिस जगह पर होता है उस जगह को पहले सील किया जाता है फिर अपराधी के ऊपर गैंगस्टर जैसा मुकदमा दर्ज होता और सारे साक्ष्य माननीय कोर्ट में पेश करके पुलकित आर्य को फांसी की सजा दिलवाकर एवं उसकी तमाम संपत्तियों का धवस्तिकरण किया जाना थाl आज बताया जाता है कि वह रिजॉर्ट अवैध निर्माण में था इससे पहले कहाँ गए थे प्राधिकरण एवं तमाम अन्य विभाग कैसे उस रिजॉर्ट को चलने दे रहे थे? क्या यह सब सत्ता की हनक में हो रहा था या पैसे के बलबूते पर?सुराज सेवा दल उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है एवं इस असहनीय दुख की पीड़ा को उसके परिवार को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है
सुराज सेवा दल के देश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कावेरी जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त, जिला अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, उज्जवल नायक, रिंकू,छोटू,सोहन वीर,प्रीतम सिंह,सुचेत अग्रवाल,उमेश, विजेंद्र, सैंडी, विजय रावत, हरका बहादुर, नरेश, रविंदर, आदि उपस्थित रहे