शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान कई किशोरियों समेत 14 महिलाओं की कुंए में गिरने से दर्दनाक मौत, जानिए मामला…
उत्तर प्रदेश / सुमित यशकल्याण।
उत्तर प्रदेश/ कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से दु:खद घटना सामने आ रही है। कुशीनगर में एक शादी समारोह की हल्दी की रसम के दौरान कुएं में गिरने से कई किशोरी समेत 14 महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि 10 महिलाएं अभी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।
हादसा कुशीनगर के निबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ सूचना के अनुसार महिलाएं और लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रसम करने के लिए एक कुंए पर जमा हुई थी। जहां भीड़ ज्यादा होने के चलते कुएं का स्लैब टूट गया, जिसमें किशोरियों समेत 14 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख व्यक्त किया है।