स्वामी यतीश्वरानंद से श्री रामलला दर्शन के लिए नि:शुल्क यात्रा के लिए बसें उपलब्ध कराने की उठाई मांग…
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता दरबार लगाते हुए आमजन की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से निवारण कराया। इस दौरान कुछ आमजनों ने अयोध्या में जाने के लिए बसों की व्यवस्था कराने की मांग उठाई, ताकि वे भगवान श्री रामलला के दर्शन कर सकें।
मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता दरबार लगाया। जिसमें किसानों ने गन्ना लगाने के लिए अच्छी वैरायटी के बीज उपलब्ध कराने की मांग उठाई। किसानों ने बताया कि कुछ समितियों में यूरिया की उपलब्धता कम है, जबकि इस समय गेहूं की फसल के लिए यूरिया की जरूरत है। किसानों ने दालों के बीज भी उपलब्ध कराने की मांग उठाई। जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने जिला कृषि अधिकारी के साथ सहायक गन्ना आयुक्त से किसानों की समस्या को दूर कराने को निर्देश दिए। मिस्सरपुर, पंजनहेडी, जमालपुर कलां के निवासियों ने आबादी में हाथी के समूह आने की समस्या उठाते हुए बताया कि आबादी में हाथियों के आने से किसी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्वामी यतीश्वरानंद ने वन विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हाथियों को आबादी से रोकने के लिए निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी देते हुए कि हाथियों ने कुछ स्थानों पर फसलों में भी नुकसान किया है, उनका आकलन कर मुआवजा भी देने को निर्देश दिए।
रोशनी देवी, शर्मिला बगवाड़ी, पिंकी देवी, सुभाष चौहान, चेतन चौहान, फूलदेई ने मांग उठाई कि उन्हें अयोध्या में भगवान श्री रामलला मंदिर के दर्शन करने हैं, यात्रा के लिए उनके लिए नि:शुल्क बस उपलब्ध कराई जाए। स्वामी यतीश्वरानंद ने उनकी मांग पर बस उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र या आसपास के निवासियों, जोकि अयोध्या जाना चाहते हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराएं। ताकि संख्या के अनुरूप बसें उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 500 साल बाद भगवान श्री रामलला के मंदिर का निर्माण संभव हुआ है।