पंत द्वीप चमगादड़ टापू पर नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़ा स्थल को परिवर्तित करने के विरोध में धरने पर बैठे गाय प्रेमी…

हरिद्वार। पंत द्वीप चमगादड़ टापू में कल बुधवार 02 अक्टूबर बापू महात्मा गांधी जी की जयंती से गाय प्रेमी अनिकेत गिरी अपने अन्य साथियों धीरज पंचभय, राकेश शर्मा, ईशांत उपाध्याय, राहुल मंमगाई, अभिनव, अशोक कश्यप, श्रवण गिरी, तरुण चोपड़ा, आदित्य मिश्रा, अंकुश कुमार, चंदन अरोड़ा शिवा अग्रवाल आदि के साथ यही पर नगर निगम द्वारा बनाए गए कूड़ा स्थल को परिवर्तित करने के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं। इनका कहना है कि इस कूड़े को खाकर हफ्ते में 02-03 गाय वंश की मृत्यु हो रही है। गौ माता में हिंदू धर्म की आस्था है लेकिन नगर निगम इस कूड़ा स्थल के माध्यम से हिंदू भाइयों की आस्था को ठेस पहुंचा रहा है और गाय माता की अनदेखी कर रहा है। गाय माता की हत्या बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भीमगोड़ा व खड़खड़ी के समस्त नगरवासियों में इसके प्रति रोष है। इसके अतिरिक्त भीमगोड़ा, खड़खड़ी और भूपतवाला के लोग अधिकांशतः यहीं से निकलते हैं और इसी रास्ते में इन्होंने यह कूड़ा घर बना दिया है जिससे गंदगी और प्रदूषण फैल रहा है। जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी संजय सैनी को इस धरना प्रदर्शन के बारे में पता लगा तब वे तुरंत धरना स्थल पर पहुंचे और आम आदमी पार्टी की ओर से उन्होंने उन्हें समर्थन दिया और कहा कि गलत जगह पर बनाए गए कूड़ा घर के माध्यम से गाय वंश की जो हत्या हो रही है उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा शीघ्रता -शीघ्र नगर निगम इस कूड़ाघर को अन्यत्र शिफ्ट करें नहीं तो प्रदर्शन के लिय मजबूर होंगे। अनिकेत गिरी ने बताया कि कल कूड़ा अन्यत्र डालना शुरू कर दिया गया था लेकिन उसके पश्चात भी रात्रि में भी कूड़ा डाला गया। समस्त गाय माता प्रेमियों से निवेदन करना चाहता हूं इस प्रकरण का संज्ञान लें और इसको अपना समर्थन दें। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमनदीप, जिला कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक धीमान, दीपक गौतम, मनोज आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!