मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हरिद्वार दौरा, दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले 11:30 बजे भीमगोड़ा जयराम आश्रम पहुंचेंगे, जहां ब्रह्मलीन श्री देवेंद्र स्वरूप महाराज जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे उसके बाद मुख्यमंत्री ज्वालापुर जाएंगे जहां पांडे वाला में प्रसिद्ध गुघाल मेले में प्रतिभाग करेंगे।
जय राम आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि आज उनके गुरुजी ब्रह्मलीन श्री देवेंद्र स्वरूप की पुण्यतिथि है, जिसको लेकर आश्रम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ,जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे साथ ही बड़ी संख्या में साधु संत और आश्रम के अनुयाई शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।