चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढौरा में राजनीतिक विज्ञान पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू,देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। लंढौरा चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा में दक्षिण एशिया में राजनीतिक स्थिरता एवं विकास में भारत की भूमिका विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की राजनीति विज्ञान विभाग की पूर्व प्रोफ़ेसर अर्चना शर्मा ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 80 के दशक में भारत ने म्यांमार और तिब्बत जैसे क्षेत्रों से अपना ध्यान हटाया जिसका फायदा चीन ने उस क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ा कर उठाया। जिससे इस क्षेत्र में चीन का दखल बढ़ गया और इससे दक्षिण एशिया की स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस अवसर पर कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नीशू कुमार की पुस्तक का विमोचन किया गया कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने अतिथियों का आभार जताया इस संगोष्ठी में देश भर से सवा सौ से ज्यादा प्रोफेसरों और शोध छात्रों ने भाग लिया और 46 प्रोफेसर और शोधार्थियों ने प्रेजेंटेशन दिया संगोष्ठी का समापन कल रविवार को होगा