उमेश कुमार पर अनुसूचित जाति एवं भारतीय दंड संहिता की 09 धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना भगवानपुर में खानपुर से विधायक एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की 09 धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पीएसओ अरुण कुमार द्वारा यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। अरुण कुमार ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार के दिन भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत भगवानपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे थे, जिसकी सूचना जिला प्रशासन और उमेश कुमार को पहले से थी। उमेश कुमार पर आरोप है कि वह 200 गाड़ियों के काफिले के साथ क्षेत्र में पहुंचा सबसे पहले उसने त्रिवेद सिंह रावत की ओर पर्चे फेंकना शुरू किया, बाद में उमेश कुमार के गुंडो ने जान से मारने की नीयत से त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमला किया, जिसमें अरुण कुमार, ड्राइवर सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई हैं, पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, अगली कार्रवाई की जा रही है।