रुड़की के कांग्रेसी नेता और उसके दो निजी अंगरक्षको के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला,
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। कल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा बेरोजगारों के लिए सिडकुल क्षेत्र में की गई पैदल परिक्रमा में शामिल होना रुड़की के कांग्रेसी नेता को भारी पड़ गया , दरअसल रुड़की के कांग्रेसी नेता सुमित चौधरी अपने दो निजी अंगरक्षको के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे उनके अंगरक्षक ने अपनी पिस्टल ओपन लगा रखी थी, जिसकी वजह से वहां पर भय का माहौल हो गया था कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए सिडकुल थाने में कांग्रेसी नेता सुमित चौधरी और उनके दोनों अंगरक्षक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस इस बात की जांच कर रही है की पिस्टल लाइसेंसी थी या नहीं, जांच के बाद लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आप भी देखिए,