प्रदेश में 20 जुलाई तक बढ़े कोरोना कर्फ्यू के बाद जिलाधिकारी ने भी जारी की SOP, ये मिलेगी छूट…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में शासन ने 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने भी जिले की एसओपी जारी की है, जिले में कर्फ्यू के दौरान सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, राजनीतिक सामाजिक, खेल, मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी। अन्य प्रदेश से प्रदेश में आने वाले यात्रियों, पर्यटकों के लिए RtPcr, एंटीजन आदि कोरोना की निगेटिव जांच लाना अनिवार्य होगा, साथ ही स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य रहेगा।
सब्जी मंडी में आम जनता सीधे खरीदारी नहीं कर सकेगी, उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
चार धाम यात्रा स्थगित…
माननीय हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा पर रोक लगाए जाने के चलते अग्रिम आदेशों तक चारधाम यात्रा बंद रहेगी।
बाजार खुलेंगे…
जिले में सभी बाजार सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुले रहेंगे, जिले में पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा तय की गई साप्ताहिक बंदी के हिसाब से ही बाजार बंद रखे जाएंगे, साप्ताहिक बंदी वही लागू होगी।