कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सलाहकार राजीव चावला ने किया ज्वालापुर मंडी समिति का भ्रमण, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। राजीव चावला, सलाहकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कृषि उत्पादन मण्डी समिति हरिद्वार यूनियन, हरिद्वार में भ्रमण किया गया तथा भारत सरकार की ई-नाम परियोजना की समीक्षा करते हुये, व्यापारियों के साथ संवाद किया गया। जिसमें दिग्विजय सिंह देव, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति हरिद्वार यूनियन, हरिद्वार, अभय प्रताप सिंह, विपणन अधिकारी, विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार, पंकज राज शाह, मण्डी निरीक्षक, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डी निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक सुखबीर सिंह, ब्रजपाल सिंह एवं अन्य समिति कर्मचारी उपस्थित रहे, निरीक्षण के दौरान राजीव चावला द्वारा मण्डी परिसर का दौरा करते हुये, मण्डी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा मण्डी की विपणन एवं ई-नाम परियोजनाओं की समीक्षा की गयी, मण्डी परिसर में किसानों एवं व्यापारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं तथा मण्डी समिति की कार्य पद्वति का निरीक्षण किया गया।


समीक्षा बैठक/निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मण्डी समिति हरिद्वार में भारत सरकार द्वारा संचालित ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार परियोजना का समीक्षा रही। सलाहकार भारत सरकार राजीव चावला द्वारा फल-सब्जी मण्डी भ्रमण के दौरान व्यापारियों एवं किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर, ई-नाम परियोजना के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी, जिससे कि परियोजना का अधिक से अधिक लाभ किसानों एवं व्यापारियों का उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर सलाहकार भारत सरकार द्वारा मण्डी सभागार में व्यापारियों की एक बैठक भी आहूत की गयी, जिसमें फल-सब्जी मण्डी के व्यापारियों के साथ ई-नाम परियोजना के विषय में परिचर्चा की गयी तथा ई-नाम परियोजना का अधिक से अधिक लाभ किसानों एवं व्यापारियों तक पहुंचाने के सम्बन्ध में आने वाली परेशानियों के विषय में व्यापारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये, समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने हेतु सुद्याव प्रदान किये गये। राजीव चावला द्वारा बैठक में व्यापारियों को कहा गया कि ई-नाम परियोजना के माध्यम से व्यापारी देश की किसी भी मण्डी से कृषि जिन्सों का व्यापार कर सकता है तथा इससे व्यापारियों एवं किसानों के विकास की अपार सम्भावनायें है।

समीक्षा बैठक में समिति कर्मचारियों के साथ-साथ फल-सब्जी मण्डी के व्यापारी गण मुकेश चौहान, शौकीन अहमद, आफताब अहमद, शाहीन मंसूरी, नवाब, इमरान अली मंसूरी, शहजाद, राकेश चौहान, सुशील कुमार, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!