धामी का चुनाव प्रचार करने टनकपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ के रोड शो में बुलडोजर का काफिला बना आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
चम्पावत। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ शनिवार को टनकपुर पहुंचे, जहां वे एक रथ में सवार हुए और उनके साथ पुष्कर सिंह धामी तथा भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। यह रोड शो टनकपुर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ चुनावी सभा स्थल रामलीला मैदान में पहुंचा जहां योगी ने जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और उनके ऊपर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। इस रोड शो में पीछे-पीछे बुलडोजर भी चल रहे थे और लोग बुलडोजर बाबा की जय के नारे लगा रहे थे।