बीजेपी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन,
हरिद्वार/सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। शहर के अनियोजित विकास के लिये कांग्रेस और मेयर को जिम्मेदार ठहराने वाली बीजेपी पर युवा कांग्रेस ने पलटवार करते हुए शहर की दुर्दशा के लिए बीजेपी के मंत्री और पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए युवा कांग्रेस ने देशरक्षक चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के युवा नेता प्रेम शर्मा और वसीम सलमानी ने कहा कि शहर में चल रहे जिओ की अंडरग्राउंड की खुदाई के कार्य मे मेयर पर आरोप लगाने वाले बिना किसी सबूत के अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं और बयानबाजी करने से पूर्व बीजेपी के शहर महामंत्री अपने गिरेबान में झांक ले जहाँ वे वीरचन्द्र गढ़वाली योजना में घिरे खड़े हैं। वही प्रदर्शन करने वालो में शामिल नीतू बिष्ट ने बीजेपी के महामंत्री के साथ-साथ शहर विधायक और राज्य सरकार में मंत्री को घेरते हुए मेयर पर लगाये आरोपो के सबूत मांगे।
प्रदर्शन में सुनील कुमार, नीलम शर्मा, मनोज जाटव, जगदीप असवाल, सुमित भाटिया, शिवम खेवडिया, हरद्वारी लाल, विजय ठाकुर, संदीप कुमार, विवेक भूषण, बृजमोहन बड़थ्वाल, रजत जैन, रमेश, तेजपाल, अमित राजपूत नीतू शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।