हरिद्वार में कल मदन कौशिक के विकास की खोज करेगी कांग्रेस पार्टी – मनीष कर्णवाल,
हरिद्वार। हरिद्वार में कल नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल ब्रह्मचारी एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शहर में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा कराए गए विकास कार्यों की तलाश करेंगे, बता दें कि हरिद्वार शहर सीट से बीजेपी के विधायक मदन कौशिक सरकार में शहरी विकास मंत्री है और उनके द्वारा हरिद्वार के विकास के लिए कई योजनाएं चलाने और कार्य करने का दावा किया जाता है, जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनीष कुमार ने बताया कि मदन कौशिक द्वारा कराए गए विकास कार्यों कि कल पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तलाश की जाएगी, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता देवपुरा चौक से ज्वालापुर तक विकास कार्यों की खोज करेंगे।