बालों के लिए ब्यूटी टिप्स,जानिए
🍃 Arogya🍃
———————–
हरिद्वार। कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार का कहना है कि ज्यादातर महिलाएं काले घने बालों की शौकीन होती हैं। काले घने बाल पाने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय करने से मदद मिलती है।
आधा लीटर पानी में 2 चम्मच आंवला पाउडर और आधे नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण से रोज बाल धोने से अपने बालों को आप कुछ ही समय में प्राकृतिक रूप से काला पाएंगी।
एक किलो घी, 250 ग्राम मुलेठी और 1 लीटर आंवला रस अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण बनायें l इस मिश्रण को धीमी आंच पर गरम करें। गरम होने पर इसका पानी भांप हो जायेगा l जो मिश्रण बचे उसे गिलास के बर्तन में संग्रहित करें। अपने बालों को धोते समय इस मिश्रण का उपयोग करें। यह आपको बालों को काला रंग प्राप्त करने में मदद करता है।
आम के कुछ पत्तों को पीसकर गाढ़ी पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगायें। 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
यह नए बालों को जन्म देकर उन्हें सहजता से काला करने में मदद करता हैl
Dr.(Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Kankhal Hardwar
[email protected]
9897902760