हरिद्वार में कल से लगने जा रहा है होम्योपैथी का तीन दिवसीय कैम्प, होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉ. करेंगे पुरानी से पुरानी बीमारी का इलाज़…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉ. समीर सिंह द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य कैंप में गरीब और जरूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी अन्य मरीजों को 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। कैम्प 03, 04, 05 दिसंबर को पुराना रानीपुर मोड़ के पास बीकानेर स्वीट्स वाली गली मे लगाया जा रहा है।
कैम्प के बारे में प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए डॉक्टर समीर सिंह ने बताया कि उनका हरिद्वार में पुराना होम्योपैथिक क्लीनिक है। अब उनके द्वारा नया क्लीनिक बीकानेर वाली गली में खोला गया है। लोगों को पुरानी से पुरानी बीमारी में होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से लाभ देने के लिए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुराने से पुराना जोड़ों का दर्द, मोटापा, बालों का झड़ना सहित अन्य कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। कैंप में गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अन्य मरीजों को 30 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।