पेयजल लाइन लीकेज होने से ऋषिकुल मैदान मे जमा हुआ पानी,डेंगू के खतरे से सहमे लोग,
हरिद्वार/हरीश कुमार
हरिद्वार। ऋषिकुल विद्यापीठ के बहार सड़क पर पिछले तीन चार महीने से पेयजल की लाइन लीकेज हो रही है जिसकी वजह से प्रतिदिन हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है लाइन लीकेज होने की वजह से ऋषि कुल मैदान में पानी जमा हो जाने के चलते तालाब सा बन गया है, बरसात के मौसम में मैदान में पानी जमा होने के कारण स्थानीय लोगों को डेंगू का खतरा भी सताने लगा है, डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और पेयजल लाइन का साफ पानी ऋषि कुल मैदान में जमा हो गया है स्थानीय लोग कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से उठने का नाम नहीं ले रहा है ,जिसको लेकर स्थानीय व्यक्तियों में रोष है
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200827-WA0196-1024x768.jpg)
ऋषिकुल विदयापीठ मे रहने वाले योगेश पांडेय (राज्य आंदोलनकारी) हेमंत तिवारी ,भारत भूषण शर्मा, सुमित जोशी, कृष्णा डबराल,आशीष गुप्ता, कृष्णानंद आदि ने जल संस्थान के अधिकारियो से जल्द लीकेज को ठीक करने की मॉग की है ।