आईएमए द्वारा डॉ. नरेश चौधरी को किया गया सम्मानित, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आईएमए (इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन) ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष/रेडक्रॉस सचिव को उत्कृष्ट एवं समर्पित कार्यो के लिये रविवार को एक विशेष सम्मान समारोह में सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष/पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण टास्क था जिसको डॉ. नरेश चौधरी ने पूर्ण मनोयोग एवं कर्मठता से निर्वहन किया। करोना काल की प्रथम एवं द्वितीय लहर तथा वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीनेशन में भी डॉ. नरेश चौधरी द्वारा जो समर्पित भावना से जन समाज की सेवा की जा रही है और जिसके लिये उनकी सम्पूर्ण समाज में सराहना हो रही है, उसके लिये डॉ. चौधरी ने जनपद हरिद्वार ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड राज्य का भी गौरव बढाया है। मदन कौशिक ने कहा कि वर्षों से डॉ. नरेश चौधरी के समर्पित उत्कृष्ठ कार्यों को मैने स्वयं देखा है जो भी दायित्व उनको शासकीय अधिकारी के रूप में मिलते है उनका निर्वहन को वे पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता से करते ही है इसके अतिरिक्त डॉ. चौधरी सामाजिक सेवा में भी अग्रणी भूमिका में समाज की तत्परता और समर्पण भावना से जो कार्य कर रहे है वह अत्तुलनीय है इसका सच्चा उदाहरण सम्पूर्ण कोरोना काल एवं वर्तमान में वैक्सीनेशन कार्य मुख्य रूप से है, जब हर व्यक्ति घर से बाहर निकलने से डरता था तब से अब तक डॉ. नरेश चौधरी ने सेवा भावना में जो समाज का दिल जीता है उसके लिये उत्तराखण्ड ही नहीं सम्पूर्ण भारत में पहचान बनाई है, क्योकि हरिद्वार जनपद में अन्य प्रदेशों से यात्री एवं श्रद्धालु को सुरक्षित उनके घर पहुंचाना तथा कोरोना काल में उत्तराखण्ड प्रदेश के प्रवासियों को उनके घर पहुचवाने की सराहनीय व्यवस्था में डॉ. चौधरी द्वारा किये गये कार्य विशेषरूप से उल्लेखिनीय है।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह ने कहा कि आईएमए ने निर्णय किया कि समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाए। इसके लिये सर्वसम्मति से डॉ. नरेश चौधरी विशेष रूप से सामाजिक कार्यो के लिये समर्पित स्वयंसेवक नजर आये और आईएमए भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। कि डॉ. नरेश चौधरी चिकित्सक होने के साथ-साथ समाज की बढ-चढकर सेवा कर रहे है। डॉ. दिनेश सिंह ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी की तरह उत्कृष्ठ कार्यो के लिये जब किसी अधिकारी/व्यक्ति को सम्मानित किया जाता है तो अन्य अधिकारियों/व्यक्तियों को भी इससे विशेष प्रेरणा मिलती है, कि वो भी भविष्य में डॉ. नरेश चौधरी जैसे उत्कृष्ट कार्यो के लिये सम्मान पाने के हकदार हो, और सम्मान पाने वाले व्यक्ति को विशेष प्रोत्साहन एवं और अधिक ऊर्जा मिलती है जिससे वह व्यक्ति और अधिक मेहनत एवं कर्मठता से समाज की सेवा करने के लिये हमेशा तत्पर रहता है। आईएमए के सचिव डॉ. अजुल श्रीमाली ने भी डॉ. नरेश चौधरी के कार्यो की अपने संबोधन में विशेष रूप से सराहना की। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेश चौधरी को पूर्व में भी तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, पूर्व महामहिम राज्यपालो एवं पूर्व मुख्यमंत्रीयों, वरिष्ठ मंत्रीयो, वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं  द्वारा भी समय-समय पर सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. सुनील जोशी ने भी सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित होकर डॉ. नरेश चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का भी नाम रोशन हुआ है और डॉ. चौधरी के समर्पित कार्यो की सम्पूर्ण आयुर्वेद जगत भूरी-भूरी प्रशंसा करता है।

समारोह में विशेष रूप से डॉ. विपिन मेहरा, डॉ. एस.के. सोधी, डॉ. नीता मेहरा, डॉ. जसप्रीत सिंह, डॉ. मुकेश मिश्रा, डॉ. ओ.पी.वर्मा, डॉ. यतीन्द्र नागयान, डॉ. ए.के. जैन, डॉ. राम शर्मा, डॉ. कैलाश पाण्डेय आदि चिकित्सक सपरिवार उपस्थित रहे। समारोह का संचालन डॉ. अंजली मिश्रा ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!