सर्दियों के मौसम में ये 05 डाइट टिप्स अपनाकर आप रह सकते हैं स्वस्थ, बता रहे हैं दीपक वैद्य, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। सर्दियों के मौसम में खान पीन का रखें विशेष ध्यान ,कनखल के प्रसिद्ध दीपक वैद्य आज बता रहे हैं सर्दियों में खाने का तरीका। दीपक वैद्य के अनुसार सर्दी में अपनाएं ये 5 डाइट टिप्स और रहें स्वस्थ
————————————
1 सर्दियों में युवाओं की डाइट
इस मौसम में अपने शरीर से थकान व आलस्य को दूर भगाने के साथ ही दिन भर स्फूर्ति और ऊर्जा से भरपूर रहने के लिए युवाओं को डाइट चार्ट का पालन करना चाहिए।
2 ब्रेकफास्ट सुपर
सुबह का नाश्ता हमें ऊर्जा देता है। नाश्ते में अंडे के साथ ब्रेड, उपमा, सैंडविच, डोसा, हेवी फ्रूट कस्टर्ड आदि ले सकते हैं। रोजाना नाश्ते के बाद मलाई निकले हुए एक गिलास गर्म दूध का सेवन करना न भूलें। इन सबके साथ एक प्लेट फ्रूट अलग से या वेजीटेबल सलाद आपके नाश्ते को कम्प्लीट करेंगे।
3 लंच स्पेशल
दोपहर के भोजन में हरी सब्जी, चपाती, ताजा दही या छाछ, छिलके वाली दाल के साथ चावल, गरमा-गरम सूप ले सकते हैं। लंच में हरी चटनी भोजन में मल्टीविटामिन्स की कमी को पूरा करती है।
4 डिलीशियस डिनर
सर्दियों में रात को आप जल्दी भोजन करने की आदत डालें। रात का भोजन आपके दोपहर के भोजन की अपेक्षा हल्का होना चाहिए। रात को भोजन में आप खिचड़ी या दलिया जैसे हल्के भोजन का सेवन करें।
5 सोने से कम से कम 4 घंटे पहले भोजन
सोने से कम से कम 4 घंटे पहले भोजन करने से शरीर में भोजन का पाचन अच्छे से होता है।रात को सोने से पहले हल्दी, खारेक या अदरक मिले एक गिलास गर्म दूध का सेवन अवश्य करें।