सिडकुल में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के सहयोग से लगा ब्लड कैंप, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड में गवर्मेन्ट ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड कैम्प का आयोज़न किया गया। कैम्प के दौरान महिन्द्रा कम्पनी के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर इस पुनीत कार्य के लिये ब्लड दान किया। कर्मचारियों द्वारा 126 यूनिट ब्लड द्वारा डोनेट किया गया।
इस अवसर पर प्लांट हेड सत्यवीर सिंह, ईआर एडमिन हेड विमल सिंह, मैनुफैक्चरिंग हेड राजेश मक्कर, प्लांट इंजीनियरिंग हेड सुशील शर्मा, सीएसआर प्रबंधक अजय वर्मा व डॉक्टर टीम ने कैम्प की शुरुआत की।
इस अवसर पर जगमोहन सिंह, धर्मेंद्र रावत, प्रमोद दुबे, नेत्रपाल, रवि, अमित, संदीप, मनदीप, जयदीप, सतीश तिवारी आदि शामिल रहे।
डॉ. अनुपम चतुर्वेदी और रक्तकोष प्रभारी डॉ. रविन्द्र चौहान ने कहा कि रक्तकोष में कोरोना के कारण रक्त की कमी हो रही थी। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी से जूझ रहे रोगियों को जीवन दान देने का कार्य किया है, इसके लिए रक्तकोष के अधिकारी कर्मचारी आभार व्यक्त करते हैं।
रक्तकोष विभाग से डॉ. अनुपम चतुर्वेदी, महावीर चौहान, राखी जितवान, अकलीम, हरीश, दिनेश लखेड़ा, नवीन, रैना नैयर, के.एम जोसेफ, कीर्ति, आस्था आदि ने कैम्प में सहयोग किया।