एम.डी. पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर कनखल में शिक्षिकाओं और बच्चों ने उमंग व उल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शिक्षक दिवस समारोह एम.डी. पब्लिक स्कूल, कृष्णा नगर कनखल में शिक्षिकाओं और बच्चों ने उमंग व उल्लास के साथ संपन्न किया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंघल रहीं, प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने पूर्व राज्य मंत्री का स्वागत अभिनन्दन किया व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कमलेश सिंघल ने बच्चों को माता-पिता व शिक्षकों के निकट रहने की सीख देते हुए कहा कि इन तीनों से कभी कुछ नहीं छुपाना चाहिए, ये तीन रिश्ते ही किसी भी मनुष्य के लिए हितकर ही होते हैं।

प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षकों की डाँट व समझाना दवा की तरह होती है जो उसे ग्रहण करता है वो शीघ्र ही जीवन के सभी संघर्षो से जीत जाता है।

इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती शालिनी जेटली, ऋतु, नीलम ने सुन्दर गीत प्रस्तुत किया। डिम्पल कश्यप, प्रीति, रीना, एकता, चेतना ने सभी बच्चों के साथ मिलकर केक काटा। बच्चों में आकाश, आस्था, अमृता, अंशिका पाल, प्रियांशी, विष्णु, लव कुश, मानवी, ख़ुशी, आर्यावर्त, दिव्यांशी आदि मौजूद रहे। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित सिंघल ने भी बच्चों व विद्यालय प्रशासन का उत्साहवर्धन किया, विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष शक्ति वर्धन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशासक अमित शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गोविन्द मिश्रा, नवल पाठक, मनोज भरद्वाज, दीपक, कमल ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!