एसएमजेएन महाविद्यालय में हुआ “क्वालिटी कनैक्ट कार्यक्रम” का शुभारम्भ…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। एसएमजेएन महाविद्यालय में आज शनिवार को आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय मानक ब्यूरो के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘क्वालिटी कनैक्ट कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें स्वयंसेवक के रूप में हरिद्वार जनपद में डोर-टू-डोर भारतीय मानक ब्यूरो ऐप के द्वारा गुणवत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
शुभारम्भ के अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की सहायक निदेशक श्रीमती नीलम सिंह ने भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा गुणवत्ता हेतु किये जा रहे प्रयासों तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक रूप से नुकसान को रोकती है, अपितु जीवन को संकट से भी बचाती है। घरों में प्रयोग होने वाले गैस सिलेण्डर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून की मानक संर्वधन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी क्वालिटी कनैक्ट ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वयंसेवक इस ऐप के माध्यम से जनमानस को जागरूक कर सकेगा। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मानक मित्र बनाये जायेंगे जो घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बनाये मानक मित्रों को 25 घरों में जागरूकता कार्यक्रम करने होंगे, जिसके लिए मानक मित्रों को रुपये पन्द्रह सौ का मानदेय भी दिया जायेगा।
काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून से आयी पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को जागरूक करेंगे। प्रो. बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय परिवार उपभोक्ता जागरूकता के सम्बन्ध में पूर्व में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम करता रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के पचास छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो ऐप के द्वारा गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया जायेगा। धन्यवाद प्रेषित विनय थपलियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून के अभिषेक भारती, नीरज बिष्ट, महाविद्यालय की डाॅ. मीनाक्षी शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रश्मि डोभाल, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, दिव्यांश शर्मा, अंकित अग्रवाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. प्रज्ञा जोशी सहित काॅलेज के विद्यार्थी सम्भव, गौरव बंसल, शगुन सारस्वत, खुशी शर्मा, शिवि शर्मा, वैष्णवी शर्मा, काजल पुरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।