आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे, मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिले वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। गुरुवार को वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज से मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में आ रही परेशानी को अवगत कराया। पिछले 02 वर्षों से कोरोना काल के कारण सभी की स्थिति अत्यधिक कमजोर है, ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिले

इस मौके पर डॉ. विशाल गर्ग और सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चे जिनके दाखिले होने से रह गए हैं उनकी समस्या को अधिकारी महोदय के सामने रखा। बहुत से ऐसे जरूरतमंद बच्चे हैं जिनके ऑनलाइन फॉर्म से नाममात्र की त्रुटि हो जाने के कारण वे शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा पाए जाने से वंचित रहे गए हैं, ऐसे में इन पात्र और जरूरतमंद बच्चो का दाखिला शिक्षा का अधिकार (RTE) के अंतर्गत दिया जाए ये मांग की गई। डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि जरूरतमन्द बच्चें जो ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हैं उनके अभिभावकों में पूर्ण जानकारी न हो पाने के कारण वे इस योजना के आवेदन के समय कुछ त्रुटि कर गए जिसके कारण अब उन्हें समस्या हो रही है, हमारी मांग है कि विभाग इन सभी को अपील करने का मौका दे व इन जरूरतमंद बच्चों को मदद पहुंचाने का कार्य करे।

इस मौके पर सर्व सेवा संगठन समिति के अध्यक्ष आशीष जैन और सह कोषाध्यक्ष ऋषभकांत गिरी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!