तहसीलदार रेखा आर्य द्वारा एसएमजेएन (पीजी) काॅलेज में किया गया फोटो पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रारुप-06 का वितरण…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये जा रहे निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के अभियान के अन्तर्गत काॅलेज के छात्र-छात्राओं जिन्होंने अर्हता तिथि 01-01-2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, उन्हें महाविद्यालय द्वारा प्रारुप-06-क उपलब्ध करवाये जायेगें। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि लोकतांत्रिक उर्जा का प्राण हमारे युवा मतदाता हैं और एक निष्पक्ष एवं भयविहीन चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए हमारे युवा मतदाता ही नेतृत्व की स्थिति में रहेगा। उन्होंने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं विशेषकर नये मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर तहसीलदार ज्वालापुर रेखा आर्य द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रारुप-06 वितरित किये गये। उन्होने बताया कि उक्त प्रारुप के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति, आयु प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल की अंकतालिका, निवास प्रमाण-पत्र, एक नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ जो सफेद बैक ग्राउण्ड में सीधा पोज में हो।
इस अवसर पर काॅलेज के कैम्पस ब्राॅड अम्बेसडर विनय थपलियाल ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को नये मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु, प्रारुप-06 वितरित किये जायेंगे। थपलियाल ने नये मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में फोटो पहचान पत्र बनवाने के लिए आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. विजय शर्मा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा, मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!