उत्तरी हरिद्वार मे उठी राजकीय महाविद्वालय बनाने मांग। सर्व सेवा संगठन ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन,
हरिद्वार /प्रमोद गिरि
हरिद्वार /जैसा कि सब जानते हैं कि उत्तराखंड बने करीब 20 साल होने को आये हैं अब भी हरिद्वार की जनता अस्पताल और सरकारी कॉलेज जैसी आवश्यकताओं से त्रस्त है। ऐसे में सर्व सेवा संगठन समिति ने उत्तरी हरिद्वार मे राजकीय महाविद्यालय (सरकारी डिग्री कॉलेज) के निर्माण की मांग उठाते हुए कैबिनेट मंत्री माननीय मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। सर्व सेवा परिवार के सदस्य अमित शर्मा के नेतृत्व में सर्व सेवा संगठन समिति ने माननीय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी के सामने उत्तरी हरिद्वार में सरकारी डिग्री कॉलेज की मांग रखी।
अमित शर्मा और मनीष कुमार ने कहा कि हरिद्वार के छात्र छात्राएं लगातार डिग्री कॉलेज की कमी से जूझ रहे हैं और खासकर ऐसे बच्चे जो प्राइवेट कॉलेज की महंगी फीस का बोझ न उठा पाने के कारण पढाई बीच में छोड़ देते हैं ऐसे बच्चों की पीड़ा विशेष रूप से मंत्री जी के सामने रखी।
अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि 12 वी करने के बाद आज भी छात्राओं को दूसरे जिलों का मुंह देखना पड़ता है, हरिद्वार जैसे शहर में शिक्षा व्यवस्था का इस प्रकार खस्ता हाल होना अत्यधिक दुखद हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री जी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि इसी सत्र से इस व्यवस्था को शुरू करने का प्रयास किया जाएगा ।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष आशीष जैन, तनुज माहेश्वरी, सागर गुप्ता, सचिव स्पर्श लखेड़ा, इशांत उपाध्याय जी, शोभित गुप्ता जी, पुरुषोत्तम त्रिपाठी जी, आदि उपस्थित रहे ।