चिन्मय डिग्री कॉलेज के निलंबित प्राचार्य आलोक कुमार को एक और झटका,
हरिद्वार । चिन्मय डिग्री कॉलेज के निलंबित प्राचार्य डॉक्टर आलोक कुमार को एक झटका और लग गया है आज उत्तराखंड के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्धन चिन्मय डिग्री कॉलेज के प्रबंधन के पक्ष में फैसला देते हुए कॉलेज प्रबंधन के अस्तित्व को स्वीकार किया है। मालूम हो कि आलोक कुमार द्वारा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव के यहां शिकायत करवाई थी। जिसका निस्तारण आज उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने किया। आनंद वर्धन ने बताया कि गुण दोष के आधार पर इस शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है। आलोक कुमार द्वारा प्रबंध समिति पर लगाए गए सभी आरोप उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव ने खारिज कर दिए हैं । उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने इस मामले को विस्तार पूर्वक गहन अध्ययन करने के बाद अपना फैसला सुनाया इस तरह आलोक कुमार एक करारा झटका और लगा है।
अभी 2 दिन पहले ही आलोक कुमार को प्राचार्य के पद से चिन्मय डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया था ।उन्होंने कॉलेज प्रबंध समिति के आदेश के बावजूद अपना पदभार कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक को नहीं किया। परंतु प्रबंध समिति ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ आलोक कुमार अग्रवाल को कार्यभार सौंप दिया।