जेल में बंद कुंवर प्रणव चैंपियन की न्यायिक हिरासत 20 फरवरी तक बढ़ी
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250209_080540_chrome776869129704326850-1024x577.jpg)
Haridwar। रोशनाबाद जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे की जांच अब राजपत्रित अधिकारी करेंगे, सीजेएम कोर्ट ने शुक्रवार को मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने के आदेश दिए हैं।
आदेश के बाद अब हरिद्वार पुलिस मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी से करावेगी, बता दें कि 26 जनवरी को खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचकर फायरिंग की थी, रुड़की पुलिस ने चैंपियन सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जांच के दौरान विवेचक ने हत्या के प्रयास की धारा 109 को हटा दिया था, शुक्रवार को धारा बदलने के प्रार्थना पत्र को सीजेएम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था और पूरे मामले की जांच co स्तर के अधिकारी से कराने की आदेश दिए थे, कोर्ट ने चैंपियन और उनके चार साथियों की न्यायिक हिरासत 20 फरवरी तक बढ़ा दी है।