कोरोना संकट के चलते व्यापारियो के सामने भुखमरी के हालात, कटोरा लेकर किया प्रदर्शन ,
हरिद्वार / हरीश कुमार
हरिद्वार / लाकडाऊन के चलते हरिद्वार के व्यापारियों के भुखमरी के हालात आ गये हैं। दरअसल कई दिनों के लाकडाऊन के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों ने लाकडाऊन में कुछ छूट दीं जिसके के बाद दुकानें खुलना शुरू हो गई लेकिन चारधाम यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सीमित संख्या के चलते हरिद्वार के व्यापारियों के सामने भुखमरी के हालात आ गये हैं। जिससे नाराज व्यापारियों ने आज भीख मांगकर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता संजय त्रिवाल के अनुसार उनकी दुकानें तो खुल रही हैं लेकिन राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के तहत आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर रखी है जिसके चलते व्यापारियों के सामने अब रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। व्यापारियों ने राज्य सरकार के तत्काल गाईडलाईन में छूट देने की मांग की।