पर्यटन मंत्री के गंगा घाट पर लगे कूड़े के ढेर, नगर निगम ने नहीं की सफाई,

हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण

हरिद्वार नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा आप प्रेम नगर आश्रम के गंंगा घाट पर लगे कूड़े के ढेरों से लगा सकते हैं । दरअसल प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का हरिद्वार में एक सुंदर और भव्य प्रेम नगर आश्रम है। आश्रम के पीछे उतना ही सुंदर प्रेम नगर आश्रम गंगा घाट है जहां पर पिछले 5 दिन से लगे कूड़े के ढेर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटको को नाक चिढा रहे हैं

हरिद्वार में गंगा किनारे प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज जी का सुंदर प्रेम नगर आश्रम गंगा घाट है जिस पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक गंगा स्नान करते हैं साथ ही स्थानीय लोग रोज सुबह सवेरे आश्रम के घाट पर योग की क्लास भी चलाते हैं, व्यायाम की शौकीन वहां पर व्यायाम और वॉक भी करते हैं लेकिन पिछले 5 दिन से पढ़े कूड़े की ढेरों की वजह से वहां पर व्यायाम करने वाले, योग करने वालों के साथ-साथ आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु भी परेशान दिखाई दे रहे हैं वहां पर सुबह प्रतिदिन योग क्लास लगाने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 5 दिन से इस घाट पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नगर निगम ने इन्हें उठाने की जहमत नहीं उठाई है

हरिद्वार नगर निगम में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी की अंदरूनी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है वर्तमान मे कॉग्रेस पार्टी से अनीता शर्मा नगर निगम की मेयर हैं और बोर्ड में बीजेपी के ज्यादा पार्षद हैं दोनो दल के नेता शहर मे आए दिन एक दूसरे के खिलाफ सफाई व्यवस्था का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन धरातल पर सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है , शायद इसी का खामियाजा पर्यटन मंत्री के गंगा घाट को भी उठाना पड़ रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!