हरीश रावत ने पेशवाई मार्ग पर झाडू लगाकर की सन्तो की सेवा,स्वागत मे ढोल दमाऊ बजाया, देंखे एक्सक्लूसिव वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । कुम्भ नगरी मे आज महानिर्वाणी अखाडे की पेशवाई निकाली गई । जिसका स्वागत करने के लिए देहरादून से आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार पहुॅचे । हरीश रावत ने सबसे पहले पेशवाई मार्ग पर झाडू लगाकर संतो की सेवा की। उसके बाद सांधू संतो को फूल मालाऐ पहनाकर और ढोल दमाऊ बजाकर पेशवाई का स्वागत कियां।