रानीपुर पुलिस ने गमला चोर को किया गिरफ्तार,जाने पूरा मामला
ओम प्रयास
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक गमले चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी की नर्सरी से गमले चोरी होने की घटना के बाद हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गमले चोर को 80 गमलो ओर एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तहरीर के आधार पर गमले चोरी होने का मुकदमा दर्ज होने के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक दिन बाद ही आरोपी गमले चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आरोपी गमले चोर राहुल कश्यप को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने अपनी नर्सरी से गमले चोरी होने की तहरीर दी थी जिसके आधार पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने गमले चोरी करने वाले राहुल कश्यप निवासी रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर को 80 गमलो तथा स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही पुलिस आरोपी गमले चोर के साथियों की तलाश कर रही है।