थाइरॉइड का सफल उपाय बता रहे है दीपक वैद्य,जानिए

🍃 Arogya🍃

————————–


हरिद्वार। कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार ने बताया की गले में मौजूद तितली जैसे आकार वाली यह ग्लैंड थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाती है ।

जिन्हें हाईपोथायरॉइड की समस्या है – सिर्फ 7 काली मिर्च कुचलकर 15 दिनों तक रोज सुबह एक बार लेवे ।

25 ग्राम शुद्ध दालचीनी लें यह जितनी तीखी हो उतना अच्छा रहेगा।
इसे पीस चूर्ण बना एक चुटकी चूर्ण प्याज रस में मिला सेवन करें । यह प्रयोग बासी मुंह 21 दिन करें ।

21 दिन सेवन से थाइरॉइड सामान्य हो जाएगा फिर कभी नहीं बढ़ेगा। 3 महीने तक लेवे।

हाईपर थाईरोडीजम मे अगर ग्रीन टी का प्रयोग दिन मे 4 बार 2-2 कप लिया जाऐ 4-6 महिने मे तो थाइरॉइड से मुक्ति मिल सकती है.।

रोज रात को 2 कप लौकी का रस मे 2 चम्मच अदरक का रस डालकर रोज रात को सोने से 1 घंटे पहले ले।

धनिया 1 चम्मच , सौंफ 1 चम्मच, जीरा 1 चम्मच लेकर सुबह 3 ग्लास पानी मे उबाले. जब 1 ग्लास पानी बचे तब छानकर सुबह पीले, 30 मिनिट तक कुछ भी ना खाऐ।

रोज सुबह सहजन की फली ( ड्रम स्टिक ) 20 ग्राम लेकर 2 ग्लास पानी मे उबाले जब आधा बचे तब ठंडा होनेपर छानकर पीऐ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!